अमरावती

तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरित

विधायक बलवंत वानखडे की उपस्थिति

दर्यापुर/दि.28– शिक्षण विभाग पंचायत समिती दर्यापुर, मुख्याध्यापक संघ, विज्ञान अध्यापक मंडल, शैक्षणिक विचारमंच, के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमती कमलाबाई देवकिसनजी सिकची एज्युकेशन अकॅडमी, दर्यापुर में तहसीलस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई थी. इस प्रदर्शनी का समापन पुरस्कार वितरण समारोह से हुआ. समारोह में विधायक बलवंत वानखडे प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस अवसर पर विजेता प्रकल्पों को तथा विद्यार्थी एवं शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अमरावती जिला गणित अध्यापक मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गायगोले, पं.स.गट शिक्षाधिकारी वीरेंद्र तराले, ज्ञानेश्वर गायकवाड, केशवराव भडांगे, नितीन गावंडे, दत्तात्रय रेवसकर, मुख्याध्यापिका अंजुम शेख, श्रीमती कोकिलाबाई गावंडे महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. गजानन हेरोले तथा विविध स्कूलों के शिक्षक-विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. विविध विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का विधायक वानखडे ने मोमेंटो व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.

Back to top button