अमरावतीमहाराष्ट्र

तहसील स्तरीय खेल महोत्सव की उत्साह से शुरुआत

सरपंच अन्नपूर्णा मानकर ने किया उद्घाटन

* जिप स्कूल के खिलाडी व शिक्षक हुए शामिल
भातकुली/दि.11-भातकुली तहसील स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन सरपंच अन्नपूर्णा मानकर के हाथों हुआ. शुक्रवार से सायत के संत गाडगेबाबा विद्यालय में इस महोत्सव की शुरुआत हुई. महोत्सव के आरंभ में मान्यवरों के हाथों महापुरुषों की प्रतिमा का पूजन, दीपप्रज्वलन, ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर जि.प.पूर्व. माध्य मराठी शाला धामोरी के छात्रों ने स्वागत नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला परिषद के खोलापुर ब्वॉईज, आसरा, वायगाव, वाकी रायपूर, उर्दू शाला खोलापूर कन्या, दाढी यह स्कूलें शामिल हुई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता गटविकास अधिकारी प्रविण वानखेडे ने की. प्रमुख अतिथी के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील राणा, आशीष कावरे, शाला समिती के अध्यक्ष मंगेश मोहोड, मुख्याध्यापिका पुष्पा रामावत, पुलिस पाटील अशोकराव राऊत, सामाजिक कार्यकर्ता राजू चुनकीकर, बाबूलाल तेलमोरे, गटशिक्षणाधिकारी दिपक कोकतरे, शालेय पोषण आहार अधीक्षक नरेंद्र गायकवाड, शिक्षा विस्तार अधिकारी शकील अहमद खाँ, पंजाबराव पवार, केंद्रप्रमुख जानराव सुलताने, नीता सोमवंशी, नरेंद्र धनस्कर, उमेश चुनकीकर, रविंद्र धरमठोक, किशोर रुपणारायन व शैलेंद्र दहातोंडे सहित सभी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में परीक्षक के रूप में पुष्पा रामावत, मिनाक्षी वाचासुंदर, विल्हेकर ने काम देखा. इस अवसर पर सुनील राणा, आशीष कावरे, प्रविन वानखेडे व दिपक कोकतरे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. प्रस्तावना नरेंद्र गायकवाड ने रखी. संचालन अभिषेक खांडे व दिपीका भारती ने किया. आभार किशोर रुपणारायन ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक, शिक्षिका, संत गाडगेबाबा विद्यालय सायत के सभी शिक्षक, गटसाधन केंद्र के सभी विषय तज्ञ, व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Back to top button