प्राथमिक शिक्षक समिती का तहसीलस्तरीय महिला सम्मेलन
सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं का भेंट वस्तु प्रदान कर किया सत्कार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती तहसील भातकुली द्बारा सेवानिवृत्त महिला शिक्षिकाओं के लिए सम्मेलन का आयोजन शनिवार को अयोध्या नगर स्थित रविकिरण कालोनी यहा किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष गोकुल राउत ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में जिला महामंत्री सदानंद रेवाले प्रदेश प्रसिद्धी प्रमुख राजेश सावरकर, भातकुली तहसील अध्यक्ष उमेश चुनकीकर, तहसील महामंत्री प्रफुल्ल वाठ, तहसील कोषाध्यक्ष गजानन कासमपुरे, तहसील महिला आघाडी अध्यक्षा विनिता घुलक्षे, सरचिटणीस ज्योत्स्ना शेटे, कार्याध्यक्षा ज्योति गायकी, कोषाध्यक्षा उज्वला राउत, शिक्षक बैंक की संचालिका अर्चना सावरकर, संगीता चुनकीकर उपस्थित थे.
इस अवसर पर महिलाओं के लिए उखाणे स्पर्धा, संगीत कुर्सी स्पर्धा आदि उपक्रमों का आयोजन किया गया था. महिला सम्मेलन को अलका देशमुख, प्रविणा कोल्हे, सरिता काठोले, योगिता जिरापुरे, भावना ठाकरे ने मार्गदर्शन किया. सम्मेलन में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं को भेंट वस्तु प्रदान कर सत्कार किया गया. जिसमें भातकुली पंचायत समिति सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पलता वसुकर, श्रीमती रुखसानाबी शेख अजीज, स्मिता गुल्हाणे, श्रीमति जयश्री वर्हणकर, श्रीमति तहसीम फातिमा का शाल व भेंट वस्तू प्रदान कर सत्कार किया गया. समारोह को सफल बनाने हेतु संदिप धांडे, संदिप जंगले, शंकर कव्हाणे, राधेश्याम लाहोटी, संतोष कावलकर, अरविंद धर्माले, संतोष राउत, शैलेंद्र दहातोंडे ने अथक प्रयास किया.