अमरावती

तहसील कार्यालय का सर्वर डाउन

जनता परेशान, कार्यालय के चक्कर काट रहे

* लोगों में गुस्सा फुटा : कहा कार्यालय में ताला ठोको
अमरावती/ दि.17 – इस आधुनिक युग में सरकारी कार्यालय का सर्वर डाउन होना बडी दुख की बात है. जनता के कामों के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले अमरावती तहसील कार्यालय का पिछले कई दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण यहां का कामकाज ठप्प पडा है. लोगों को अपना काम बनाने के लिए बार-बार चक्कर काटने पड रहे है. परेशान होकर लोगों का गुस्सा फुट मडा है. यहां आने वाले नागरिकों ने कहा कि अगर समस्या हल नहीं हो सकती तो कार्यालय में ताला ही ठोक डालो.
तहसील कार्यालय में अपना काम कराने आये सुमित हलदे ने बताया कि, छोटे से काम के लिए वे पिछले 3 दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे है. हर दिन एक ही बात सुनने को मिलती है कि, यहां का सर्वर डाउन है. यह सुनकर दीमाग पागल हो गया, इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि प्रदीप गुलभेले ने बताया कि, सर्वर डाउन के नाम पर यहां के कर्मचारी वक्त जाया कर रहे है. इस लापरवाही से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. प्रशासन के उदासीन रहने से समय के साथ रुपए भी बर्बाद हो रहे है. वही राजकुमार मुसणे ने बताया कि, कम्प्यूटर के दौर में हमने स्पीड देखी है. चाहे व 2जी, 3जी या 4 जी हो, अब तो हम 5 जी की कतार में खडे है. इसके बाद भी तहसील कार्यालय में सर्वर डाउन का बहाना बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है. अधिकारी जनता के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे है. अगर यह कामकाज नहीं संभल रहा है तो कार्यालय में कम से कम ताला ठोक दे.

 

Related Articles

Back to top button