चांदुर रेल्वे / दि.३१-तहसील के श्रीकृष्ण हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय आमला विश्वेश्वर में स्वर्णमहोत्सवी तहसील विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई. इसमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक गुट में जिला परिषद शाला, चांदुर रेल्वे ने प्रथम तथा उच्च माध्यमिक गुट में जिंगल बेल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. शिक्षा विभाग, पंचायत समिति चांदुर रेल्वे, तहसील मुख्याध्यापक संघ, तहसील विज्ञान अध्यापक मंडल चांदुर रेल्वे व श्रीकृष्ण व्यायाम शाला द्वारा संचालित श्रीकृष्ण हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय आमला विश्वेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में सुवर्ण महोत्सवी तहसील विज्ञान प्रदर्शनी का आयेाजन २८ से ३१ दिसंबर दौरान श्रीकृष्ण हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय आमला विश्वेश्वर में किया था. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक गुट में जिला परिषद माध्यमिक शाला, चांदुर रेल्वे के विद्यार्थी वैभव भोसले द्वारा बनायी गई स्मार्ट सिटी प्रतिकृति को प्रथम ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान तुलजापुर के शासकीय अनुसूचित जाति जनजाति निवासी शाला के विद्यार्थी यश नांदगावे ने प्राप्त किया. तृतीय पुरस्कार अतुल जगताप विद्यालय चांदुर रेल्वे की छात्रा प्राची भैसे ने हासिल किया. इसके लिए उच्च प्राथमिक गुट में प्रथम स्थान जिंगल बेल इंग्लिश स्कूल की धनश्री व्यवहारे, द्वितीय स्थान जिप पूर्व माध्यमिक शाला सावंगी मग्रापुर की अशफिया अफसर खान और तृतीय स्थान सरस्वती पूर्व माध्यमिक शाला चांदूर रेल्वे के छात्र भूषण काले ने प्राप्त किया. विज्ञान प्रदर्शनी में युवराज भरडे द्वारा तैयारी की गई प्रतिकृति को भी पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक गट में सखारामजी खरबडे विद्यालय की अध्यापिका मनिषा मडावी, माध्यमिक शिक्षक गट में मन्नालाल विद्यालय चांदुर रेल्वे की अध्यापिका स्वप्नाली चौखंडे द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रतिकृति को पुरस्कार दिया गया.