तहसीलदार गरड रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिले के राजस्व महकमे में तहलका
* खेती के बंटवारे के फेरफार हेतु मांगी थी 20 हजार की घूस
चांदुर बाजार/ दि. 24- भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने आज की कार्रवाई से जिले के राजस्व महकमे में तहलका मचा दिया. जब उसने चांदुर बाजार की तहसीलदार गीतांजलि नामदेवराव गरड को 20 हजार रूपए की घूस लेते पकडा. गरड के साथ एक निजी व्यक्ति किरण दामोदर बेलसरे (29, शिरजगांव बंड) को भी पकडा गया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार पिता के नाम की खेती वाटनी पत्र के अनुसार फेरफार करने का आदेश निकालने के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी.
शिकायतकर्ता ने गत 28 मार्च को ही एसीबी के पास शिकायत कर दी थी. कि तहसीलदार की तरफ से किरण बेलसरे ने 25 हजार रूपए मांगे थे. बाद में सौदा 20 हजार रूपए में तय हुआ. एसीबी ने अपनी दो माह की जांच में पाया कि किरण बेलसरे ने तहसीलदार गरड के नाम पर रिश्वत के लिए शिकायतकर्ता से पैसे मांगे हैं. आरोपी के विरूध्द समाचार लिखे जाने तक चांदुर बाजार थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून 1988 के तहत अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मारूति जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल पवार के मार्गदर्शन में उप अधीक्षक मंगेश मोहोड, उप अधीक्षक मिलिंद बाहकर, श्रीमती विजया पंधरे, निरीक्षक चित्रा मेसरे, हवलदार प्रमोद रायपुरे, कास्टेबल युवराज राठोड, नीतेश राठोड, महेंद्र साखरे, उमेश भोपते, वैभव जायले, बारबुते, किटुकले ने अंजाम दी. जिले में दो रोज में दो तहसीलदारों पर कार्रवाई हुई है. अमरावती के तहसीलदार विजय लोखंडे को राज्य सरकार ने निलंबित किया. उसका आदेश कल ही शाम यहां राजस्व प्रशासन को प्राप्त हुआ था.