महाराष्ट्र में संगठन की पहली महिला जिलाध्यक्ष बनी तहसीलदार लबडे
तहसीलदार, नायब तहसीलदार संगठन की नई कार्यकारिणी गठित
अमरावती/दि.21 – हाल ही अमरावती में तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में नए कार्यकारिणी का गठन किया गया. बैठक में सभी सहमति से जिलाध्यक्ष पद पर भातकुली की तहसीलदार नीता लबडे की नियुक्ति की गई. जिससे महाराष्ट्र में संगठन की पहली महिला जिलाध्यक्ष के रुप में नीता लबडे को सम्मान हासिल हुआ है. जिला कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने से संभागीय अध्यक्ष प्रवीण ठाकरे के मार्गदर्शन में और संभागीय सचिव, निवासी उपजिलाधीश अकोला की उपस्थिति में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. नीता लबडे का जिलाध्यक्ष के रुप में चयन हुआ तथा तिवसा के तहसीलदार वैभव फरताडे को कार्याध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और उपाध्यक्ष पद पर नायब तहसीलदार अरविंद मालवे, कोषाध्यक्ष के रुप में दर्यापुर के तहसीलदार योगेश देशमुख, संगठक पद पर अमरावती के तहसीलदार काकडे, सचिव पद पर नायब तहसीलदार काळीवकर, सहसचिव पद पर नायब तहसीलदार सुनील रासेकर, महिला प्रतिनिधि पद पर तहसीलदार निकिता जावरकर, प्रसिध्दि प्रमुख पद पर नायब तहसीलदार प्रवीण देशमुख की नियुक्ति की गई है. इस बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष गजेंद्र मालठाने सहित जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सभी पदाधिकारी मौजूद थे.