अमरावती

पगडंडी मार्ग को लेकर तहसीलदार को लगाई फटकार

सांसद नवनीत राणा ने किया पगडंडी मार्ग का अवलोकन

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.१२ – नांदगांव पेठ से खानापुर पगडंडी मार्ग पर किया गया अतिक्रमण के अलावा रास्ते की मांग के लिए गजानन कॉलोनी के नागरिकों ने बीते 19 मार्च को अनशन किया था. तहसील व ग्रामपंचायत प्रशासन ने लिखित आश्वासन देकर कॉलोनी वासियों को अनशन छुडवाया था, लेकिन तारीख पे तारीख मिलने से रास्ते का काम प्रभावित हुआ है. मंगलवार को जिले की सांसद नवनीत राणा ने प्रभावित मार्ग के ऑनस्पॉट जाकर अवलोकन किया. इस दौरान तहसीलदार को जमकर फटकार लगाई.
बता दे कि, बीते 7 महिनों से इस मार्ग का मामला तहसील कार्यालय में न्यायप्रविष्ठ है, लेकिन तहसीलदार की ओर से इस मामले को लेकर जानबुझकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते नांदगांवासी न्याय की प्रतिक्षा में है. पटवारी, तहसीलदार से संपर्क करने पर ही अधिकारी दखल लेने को तैयार नहीं है. आखिरकार कॉलोनी वासियों ने सांसद नवनीत राणा से संपर्क किया. सांसद नवनीत राणा मंगलवार को नांदगांव पेठ के सार्वजनिक नवदुर्गा मंदिर में भेंट देने के लिए पहुंची थी. इस समय उन्होंने पगडंडी मार्ग का मुआयना किया. रास्ते की दुर्दशा को देख वे भडक उठी और उन्होंने तुरंत तहसीलदार को फोन लगाकर जवाब मांगा, लेकिन तहसीलदार कोई जवाब नहीं दें पाये. इसके बाद सांसद नवनीत राणा ने तहसीलदार को मामले का तत्काल निराकरण करने की जानकारी दी. इस समय भाजपा कामगार आघाडी के जिलाध्यक्ष सत्यजीत राठोड गजानन कॉलोनी वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष मंगेश तायडे, पंडित कुमुद पांडे, राजन देशमुख, राजू चिरडे, मयुर काकडे, उमेश तायडे, निलेश रघुवंशी, लक्ष्मण सिंगनजुडे सहित कॉलोनी के नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button