किरीट सोमैया की बैठक पर तहसीलदारो का बहिष्कार

दबाव डालने का आरोप, तहसीलदार संगठना का जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती /दि.26– पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा तहसीलदार पर आवेदक के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई करने के लिए दबाव डालने का आरोप महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार, नायब तहसीलदार संगठना ने किया है. इश पृष्ठभूमि पर राजस्व अधिकारियों ने सोमैया के प्रस्तावित दौरे और बैठक पर बहिष्कार डालने का निर्णय लेते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी को इस बाबत ज्ञापन सौंपा.
राजस्व विबाग के 17 मई 2025 के आदेश के मुताबिक 11 अगस्त 2023 से लेकर स्थगिति आदेश तक नायब तहसीलदारो ने निर्गमित किए विलंबित जन्म प्रमाणपत्र रद्द किए गए है. फिर भी किरीट सोमैया बार-बार अमरावती जिले की अनेक तहसील कार्यालय को भेंट देकर अधिकारी और कर्मचारियों पर जन्म-मृत्यु पंजीयन बाबत फौजदारी कार्रवाई की मांग करते है. इसके अलावा आवेदक पर फौजदारी कार्रवाी करने अन्यथा तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर मामले दर्ज करने का दबाव डालते रहने का आरोप संगठना के ज्ञापन में किया गया है. सोमैया अब आगे से अमरावती जिले में कही भी दौरे पर रहे तो राजस्व अधिकारी उनकी बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे. उनके अमरावती दौरे और सभा पर बहिष्कार डाले जाने की जानकारी ज्ञापन में संगठना द्वारा जिलाधिकारी सौरभ कटियार को दी गई है. इस अवसर पर संगठना के जिलाध्यक्ष विजय लोखंडे, एसडीपीओ तेजश्री कोरे, तहसीलदार अश्विनी जाधव, प्रदीप शेवाले, पुष्पा दाभेराव, पूजा माटोडे, अभय घोरपडे, मयूर कलसे, राम शेवाले, विनोद वानखडे सहित सभी नायब तहसीलदार उपस्थित थे.

* शासनादेश के बाद प्रमाणपत्र रद्द
नायब तहसीलदार द्वारा सूचित सभी जन्म प्रमाणपत्र 17 अगस्त के शासनादेश से रद्द हुए है. फिर भी किरीट सोमैया द्वारा फौजदारी कार्रवाई बाबत दबाव डाला जा रहा है. इस कारण उनका दौरा, सभा पर बहिष्कार डालने का निर्णय संगठना ने लिया है.
विजय लोखंडे,
जिलाध्यक्ष, तहसीलदार-नायब तहसीलदार संगठना, अमरावती.

Back to top button