अमरावती

ग्रेड पे बढाने की मांग को लेकर तहसीलदारों ने किया आंदोलन

मांग पुरा न होने पर करेगें बेमुद्दत हडताल

अमरावती /दि.4– नायब तहसीलदार राजपत्रित वर्ग- 2 को ग्रेड पे बढाकर 4800 करने की मांग को लेकर आज मंगलवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठन (मुख्यालय नाशिक) की ओर से धरना आंदोलन किया.

संगठन की ओर से सोमवार को विभागीय आयुक्तालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य के महसूल मंत्री व अप्पर मुख्य सचिव (महसूल) को ज्ञापन भेंज कर मांग रखी की नायब तहसीलदार राजपत्रित वर्ग 2 के ग्रेड पे 4800 रुपये किए जाए. मांग पुरी न होने की दृष्टी से 18 दिसंबर से जिलास्तर पर 2 घंटे धरना आंदोलन व मांग पुरी न होने की स्थिती में 28 दिसंबर के बाद बेमुदत काम बंद आंदोलन किया जाएगा.ऐसी चेतावनी भी निवेदन के मार्फत दी गई. इस समय विजय लोखंडे, अरविंद मालवे, अशोक कालीवकर, अविनाश हाडोले, अक्षय मंडवे, प्रविण ठाकरे, प्रविण देशमुख,निकेता जावरकर, कृष्णा गाडेकर, पूजा माटोडे, टीना चव्हाण सहित दर्जनों नायाब तहसीलदार मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button