अमरावती /दि.23– श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की छात्रा तेजस्वी संतोष लोणकर का विद्यापीठ मलखांब की राष्ट्रीय टीम में चयन होने उपलक्ष्य आगामी रविवार 26 जनवरी को सुबह 10 बजे सत्कार समारोह रखा गया है. यह सत्कार मनपा स्थायी समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष तुषार भारतीय के हस्ते किया जाएगा. विद्यापीठ मलखांब स्पर्धा में तेजस्वी ने अपने प्रदर्शन के बूते कलर कोट प्राप्त कर भारतीय टीम में जगह बनाई है. सत्कारा समारोह मनकर्णा नगर चैतन्य कालोनी रोड भगवान मुंगसाजी माउली दरबार में रखे जाने की जानकारी आयोजकों ने दी. खेल प्रेमियों से छात्रा लोणकर के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थिति का अनुरोध भी किया है.