अमरावतीमुख्य समाचार

टेकलॉन्स का श्रीगणेश राजेश्वरी मोदी के हस्ते

पोटे एज्युकेशनल ग्रुप का सालाना जलसा

* हिमानी चावडा तथा रॉक बैंड भी आकर्षण
अमरावती/ दि.7 – राजदीदी के नाम से मशहूर और देश-विदेश में जिनके लाखों अनुयायी है, ऐसी राजेश्वरी मोदी के हस्ते पोटे कॉलेज के वार्षिक उत्सव टेकलॉन्स का उद्घाटन आगामी 17 जनवरी को सबेरे 10.30 बजे किया जाएगा. पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप का टेकलॉन्स एवं उन्मेश-23 के तहत 12 से 24 जनवरी दौरान खेल सप्ताह, महापारायण समारोह, प्रेरणादायी मार्गदर्शन, दिंडी समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तकनीकी इवेंट के आयोजन की जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. प्रेस वार्ता में संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयश कुमार पोटे पाटील, इंजी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले, फार्मसी प्राचार्य डॉ. डी. बी. रुईकर, आर्किटेक्चर प्राचार्य एस. डब्ल्यू देशमुख, कृषि प्राचार्य डॉ. वी. जी. लाजुरकर, बीएड प्राचार्य डॉ. ए. बी. देशमुख, डीन एस. एल. भुतडा, संयोजक डॉ. सनप्रित नंदा तथा डॉ. मोहम्मद जुहेर, डॉ. पी. वडनेरकर, प्रो. भटड उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, पोटे कॉलेज का वार्षिकोत्सव बडा प्रसिध्द है. इसका प्रारंभ देश के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के हस्ते हुआ था. इस बार 13 दिनों का कार्यक्रम है. जिसमें तकनीक के साथ-साथ अध्यात्म विज्ञान को भी बढावा दिया गया है. 18 जनवरी को हैपीनेस हब की संस्थापक श्रीमती हिमानी चावडा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगी. खेल सप्ताह का उद्घाटन क्षेत्र के युवा क्रिकेटर जीतेश शर्मा के हस्ते होगा. 14 जनवरी को श्री संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ पारायण का आयोजन विवेकानंद सभागार में किया गया है. विद्यार्थी भी इसमें सेवादार के रुप में सहभागी होंगे.
* ‘उन्मेश 23’ सांस्कृतिक महोत्सव
विद्यार्थियों की कला प्रतिभा को अवसर देने ‘उन्मेश 23’ सांस्कृतिक महोत्सव 19 से 24 जनवरी तक होगा. जिसमें मुंबई का प्रख्यात रॉक बैंड भी प्रस्तुति देगा. विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे. आयोजन के लिए संस्था के पदाधिकारी और सभी प्रयत्नशील है. संयोजक डॉ. मोहम्मद जुबेर, डॉ. सनप्रित नंदा एवं प्रा. गौरी देशपांडे व प्रा. अखिलेश तायडे है.

20 हजार दर्शक
पोटे कॉलेज के महोत्सव में देश की प्रसिध्द हस्तियां पधारी है. इसलिए महोत्सव में 20 हजार से अधिक दर्शकों के पहुंचने की संभावना हैैं. ऐसे ही टेकलॉन्स अंतर्गत आयोजित विविध स्पर्धाओं पर 7 लाख रुपए के इनाम रखे गए हैं. डॉ. कलाम के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटील, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नीतिन गडकरी, वैज्ञानिक डॉ. रघुनाथ माशेलकर, डॉ. विजय भटड, श्रीश्री रविशंकर, गौर गोपाल दास, स्वामी ज्ञान वत्सल, बी. के. शिवानी, अरुनिना सिन्हा, एम. एस बिट्टा, रश्मी अग्रवाल, राजेंद्र सिंह, चेतन भगत आदि की उपस्थित रही है.

Related Articles

Back to top button