
* अखंड हरिनाम सप्ताह सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम
अमरावती/दि.27-शेगांव-रहाटगांव रोड स्थित तेलाई माता मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी तेलाई माता चैत्र नवरात्रि उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जाएगा. रविवार 30 मार्च को सुबह 9.30 बजे विनोद इंगोले एवं सुनीता इंगोले के हाथों घटस्थापना होगी. तथा कलश स्थापना नंदकिशोर ठाकरे एवं योगिता ठाकरे के हाथों सुबह 10.30 की जाएगी. चैत्र नवरात्रि उत्सव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ तथा अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया है. भागवताचार्य हभप पंकज महाराज पोहोकार की सुमधुर वाणी में संगीतमय भागवत कथा श्रवण का लाभ भक्तों को मिलेगा. शनिवार 5 अप्रैल को अष्टमी होमहवन सुबह 11 बजे, तथा रविवार 6 अप्रैल को श्रीराम नवमी जन्मोत्सव और दोपहर 2.10 बजे ग्रंथपूजन होगा. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 7 अप्रैल को काला कीर्तन व दहिहांडी और दोपहर 1 से 4 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया है. दैेनंदिन कार्यक्रम में विविध भजनी मंडल कीर्तन सेवा देंगे. भक्तों ने उक्त सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का आह्वान संस्थान की ओर से किया है.