अमरावती

भारतीय दूर संचार निगम का २० वें वर्ष में पदार्पण

ग्राहकों को दिया २० फीसदी अतिरिक्त डेटा फ्री

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – भारतीय दूरसंचार निगम का १ अक्तूबर को २० वें वर्ष में पदार्पण हुआ. जिसमें बीएसएन द्वारा कस्टमर डिलाइट मंथ के तहत ग्राहकों को २५ फीसदी फ्री डेटा इस माह अंतर्गत दिया गया. सभी प्रीपेड मोबाइल धारकों को रिचार्ज पर यह सेवा प्रदान की गई. इस समय बीएसएनएल द्वारा ग्रहकों को आश्वस्त करते हुए कहा गया है कि उन्हें अल्प दरों में सभी सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी.

Back to top button