अमरावतीमहाराष्ट्र

तेली समाज ने अविनाश राजगुरे का किया सम्मानित

अमरावती/दि.17-अमरावती जिला तैलिक समिति व महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा अमरावती विभाग द्वारा आयोजित सर्व शाखीय तेली समाज भव्य उपवधू वर परिचय सम्मेलन रेशिमगाठी पुस्तिका का विमोचन समारोह श्री संताजी महाराज सभागृह में संपन्न हुआ. इस समारोह में अविनाश राजगुरे उपस्थित नहीं रहे पाए थे. लातुर में वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अधिवेशन में वे शामिल हुए थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक गिरोलकर व सभी संचालक मंडल तथा सर्वश्री मधुकरराव गुल्हाने, मनोहरराव गुल्हाने, अशोक मुंडवाईक, अर्चना राजगुरे, सुप्रिया राजगुरे व जिया राजगुरे की ओर से अविनाश राजगुरे को श्री संत संताजी जगनाडे महाराज की बडी प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Back to top button