तेली समाज का राज्यस्तरीय उपवर-वधु परिचय महासम्मेलन 15 को
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजन
* रेशमगाठी बंधन पुस्तिका का होगा विमोचन
* सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष संध्याताई सवालाखे के हाथों होगा
* पत्रकार परिषद में मनपा के पूर्व सभापति डॉ. संजय शिरभाते ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 13 – अमरावती जिला सर्व शाखीय तैलिक समिति व संताजी बहुउद्देशीय शिक्षण प्रसारक संस्था अमरावती की तरफ से रविवार 15 दिसंबर को तेली समाज राज्यस्तरीय उपवर-वधु परिचय महासम्मेलन व रेशमगाठी बंधन पुस्तिका का विमोचन समारोह आयोजित किया गया है. मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित इस महासम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व महिला कांग्रेस कमिटी की प्रदेशाध्यक्ष संध्याताई सवालाखे करेगी, ऐसी जानकारी डॉ. संजय शिरभाते ने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, तेली समाज के इस राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन में स्वागताध्यक्ष के रुप में मनपा के पूर्व सभापति डॉ. संजय शिरभाते, जिला तैलिक समिति के अध्यक्ष राजेश शिरभाते और विशेष अतिथि के रुप में सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख, भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, आर्वी के विधायक सुमीत वानखडे, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख सुनील खराटे, इंजीनियर आनंद जवंजाल, गणेश बारब्दे, उद्योजक नानकराम नेभनानी, लप्पीसेठ जाजोदिया उपस्थित रहेंगे. प्रमुख अतिथि के रुप में वर्धा के पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे, कामठी के विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, नागपुर के विधायक कृष्णाभाऊ खोपडे, तुमसर के विधायक राजू कारमोरे, ब्रम्हपुरी के विधायक विजय वडेट्टीवार, यवतमाल के विधायक बालासाहेब मांगूलकर, देवली के विधायक राजेश बकाने, नागपुर के अभिजीत वंजारी, अनिल बजाईत, जय बेलखडे, प्रा. सूर्यकांत खनके, अरुण भस्मे, महेश ढोले, अशोक डोंगरे, प्रभाकरराव सवालाखे, डॉ. प्रवीण चौधरी, इंजीनियर मोहनराव शिरभाते उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर अरुण गुल्हाने, निलिमा गुल्हाने, महेश माथुरकर, श्रीराम सुखसोहले, विनायक गुल्हाने, संजय जावले, संजय मापले, विवेक गुल्हाने, विनोद अजमीरे, नितिन गभणे, संजय मांडवे, अजय गुल्हाने, अर्चना राजगुरे, अनिल औतकर, नंदू तिखिले, अविनाश टाके, संतोष शिरभाते, सतीश शिरभाते, किशोर गुल्हाने, डॉ. राहुल लोखंडे, सुनील मालोदे, कैलाश गिरुलकर, प्रा. संजय गुल्हाने आदि समाजसेवक, उद्योजक का सत्कार किया जाएगा. पत्रकार परिषद में किशोर जिरापुरे, जयंत औतकर, राजेश शिरभाते, प्रकाश शिरभाते, संजय मापले, विजय चोपकर, प्रकाश बनारसे, अशोक शेलोरकर, अखिलेश शिरभाते, प्रशांत साखरकर, दिलीप इरणकरे, प्रमोद गोधनकर, नामदेवराव गुल्हाने, मुरलीधर गडवाले, सुनील मालोदे, राजेश आगरकर, मनोहर उमक, डॉ. रंजना बनारसे, संगीता औतकर, एड. सुषमा बिसने, बाबासाहेब शिरभाते, संजय मांडवे, गजानन राजगुरे, किशोर गुल्हाने, पंजाबराव तायवाडे, सागर शिरभाते, संजय ढोले आदि उपस्थित थे.
* समाज की मांगो का प्रस्ताव लेकर केंद्र व राज्य सरकार को भेजेगे
तेली समाज के सचिव जयंत औतकर ने बताया कि, समाज के महासम्मेलन में सामाजिक क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले समाजसेवक को हर वर्ष शासन की तरफ से संताजी जगनाडे के नाम से एक लाख रुपए का पुरस्कार व प्रमाणपत्र देने, राज्य के जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में तेली समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों के लिए संताजी जगनाडे शासकीय स्पर्धा व मार्गदर्शन शुरु करने, स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले 100 विद्यार्थियों को प्रत्येकी दो हजार रुपए मानधन देने, हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम लेने के लिए संताजी जगनाडे के नाम से शासन द्वारा सभागृह का निर्माण करने सहित विविध मांगो का प्रस्ताव पारित कर उसे केंद्र व राज्य सरकार को भेजा जाएगा.