तेली समाज गौरव पुरस्कार वितरण समारोह 14 को
विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाले मान्यवरों का सत्कार
गुणवंत विद्यार्थियों का गौरव समारोह
अमरावती-/दि.11 तेली समाज के विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाज रत्नों एवं समाज के गुणवंत विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन रविवार, 14 अगस्त की सुबह 10.30 बजे कांग्रेस नगर स्थित संताजी भवन में किया गया है. साथ ही समाज के ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं अमरावती शहर में पहली तेली समाज की वसाहत निर्माण करने वाले शंकरराव हिंगासपुरे को समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के आयोजक जयसंताजी तेली सामाजिक बहुद्देशीय संस्था की ओर से किये जाने के साथ ही संस्था द्वारा प्रति वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. समारोह में संस्था के अध्यक्ष राजेश्वर लेंधे की अध्यक्षता में सांसद रामदास तडस, कार्यक्रम की उद्घाटक के रुप में विधायक सुलभा खोडके व प्रमुख अतिथि के रुप में राकांपा के समन्वयक संजय खोडके, शिक्षक विधायक किरण सरनाईक व मार्गदर्शक के रुप में पूर्व्र महसूल मंत्री जगदीश गुप्ता उपस्थित रहेंगे.
सर्व शाखीय तेली समाज में वैद्यकीय क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉ. दिवाकर चाफले, डॉ. हितेश गुल्हाने, डॉ. वर्षा उमक, डॉ. अनुपम राठोड, डॉ. अंकुर गुप्ता, शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली निलीमा गुल्हाने (टाके), अलका बलींगे, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, गिरीधर बोरखडे व परेश साहू एवं सामाजिक क्षेत्र में सुनील थोटांगे, रामेश्वर गोदे, प्रा. संजय शिरभाते, वैभव लेंधे, जयंत औतकर, राजुभाऊ टाके तथा औद्योगिक क्षेत्र में अपनी चमक दिखाने वाले संजय सुरेशचंद्र गुप्ता, संदीप औतकर, गणेशअविनाशे, प्रमोद कठोके व नितीन गभणे का समाजरत्न सम्मान से गौरव किया जाएगा. इसके साथ ही समाज के 70 गुणवंत विद्यार्थियों के गौरव समारोह का आयोजन किया गया है. यह जानकारी आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में आयोजकों द्वारा दी गई. पत्रकार परिषद में संस्था के अध्यक्ष राजेश्वर लेंधे, उपाध्यक्ष प्रवीण ईचे, सचिव विनोद गासे,सहकोषाध्यक्ष प्रवीण खांदेल, मोनिका उमक आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं से उपस्थित रहने का आवाहन आयोजक प्रवीण इचे, विनोद गासे व सभी आयोजन समिति की ओर से किया गया है.