अमरावती

अगले माह होगा तेली समाज का सामुहिक विवाह व परिचय सम्मेलन

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जिम्मेदारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – अमरावती जिला तैलिक समिती द्वारा आगामी 8 फरवरी को कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमोें का पालन करते हुए सर्व शाखीय तेली समाज सामूहिक विवाह समारोह तथा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विवाहयोग्य युवक-युवतियोें की जानकारीवाली परिचय पुस्तिका का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. साथ ही सामूहिक विवाह समारोह में विवाहबध्द होनेवाले युवक-युवतियोें के विवाह का खर्च भी आयोजन समिती द्वारा उठाया जायेगा. इस आशय की जानकारी अमरावती जिला तैलिक समिती द्वारा यहां बुलायी गयी पत्रकार परिषद में दी गई है.
स्थानीय जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलायी गयी पत्रकार परिषद में आयोजकों द्वारा बताया गया कि, इस आयोजन हेतु सरकार एवं प्रशासन से अनुमति मांगने हेतु आवेदन किया गया है, और अनुमति मिलने के बाद ही तमाम निर्देशों का पालन करते हुए यह आयोजन किया जायेगा. साथ ही परिचय पुस्तिका व स्मरणिका का प्रकाशन ऑनलाईन तरीके से करते हुए इसका विभिन्न माध्यमों के जरिये सीधा प्रसारण किया जायेगा. इसके अलावा आगामी 11 जनवरी को समिती के भुमिपूत्र कालोनी स्थित कार्यालय परिसर में संत जगनाडे महाराज पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया गया है. जहां पर 10 जनवरी को भजन व कीर्तन का कार्यक्रम आयोजीत होगा. जिसमें सभी तैलिक समाज बंधूओं से उपस्थिति की अपील की गई है.
पत्रकार परिषद में समिती के अध्यक्ष बाबासाहब शिरभाते, उपाध्यक्ष दिलीप चौकडे, संचालक अविनाश जसवंते व किशोर गाडबैल, सचिव नामदेवराव गुल्हाने, एवं सहसचिव दीपक गिरोलकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button