अमरावती

टेंभुर्णी की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

चांदूर रेलवे/दि.3 – तहसील के टेंभुर्णी में एक 61 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना शुक्रवार को सुबह प्रकाश में आयी. आत्महत्या का कारण अस्पष्ट है. चंदाबाई अजाबराव वडस्कर (61, टेंभुर्णी) यह मृत महिला का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार चंदाबाई अजाबराव वडस्कर यह टेंभुर्णी गांव की अंगणवाडी में बतौर आंगणवाडी सेविका के रुप में काम कर रही थी. वह अपने एक बेटे के साथ रहती थी. इसी बीच गुरुवार रात लडका सोने के बाद चंदाबाई वडस्कर ने घर में ही नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की. शुक्रवार को सुबह यह बात प्रकाश में आयी. घटना की जानकारी मिलते ही चांदूर रेलवे पुलिस थाने के पीएसआई गणेश मुपडे, पुलिस सिपाही आशिष राउत ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया और लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी. इस मामले की आगामी जांच थानेदार मगन मेहते के मार्गदर्शन में चांदूर रेलवे पुलिस कर रही है.

Back to top button