अमरावतीमुख्य समाचार

लुढका पारा, कम होंगे बिजली बिल

कंपनी का दावा- मांग कायम

अमरावती/ दि. 7– गुलाबी ठंड का अहसास बढ रहा है. ठंड के सीजन की आहट हो जाने से घरेलू उपयोग की बिजली की मांग बडे प्रमाण में कम होने का दावा है. किंतु रबी सीजन के लिए खेतों को बिजली की मांग बढी है. ऐसे ही त्यौहारों का सीजन है. देर रात तक जगमगाहट रहती है. जिससे विद्युत की मांग कायम है. घरेलू उपभोक्ताओं के बिल कम हो सकते हैं.
-मांग कायम
महावितरण के अधीक्षक अभियंता सुनील शिंदे ने बताया कि घरेलू उपयोग हेतु मांग कम हुई है. किंतु कृषि पंप हेतु डिमांड बढ गई है. जिससे जिले में बिजली की खपत का आंकडा कायम है. घरों के बिल मात्र कम होंगे.
– सुबह शाम ठंडी
ठंड का सीजन शुरू होने के संकेत मिल रहे है. शाम और रात को पारा लुढक रहा है. जिससे रात्रि मेंं पंखों का वेग कम करना पड रहा है. बडे सबेरे उठने के बाद शहर के भागों में गुलाबी ठंड का एहसास बढा है.

Back to top button