अमरावती

आगामी 5 जून कायम रहेगी तापमान वृध्दि

अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, गोंदिया में तापमान सर्वसामान्य रहेगा

अमरावती/दि.5 – महाराष्ट्र समेत मध्य भारत में आगामी 5 दिन तापमान वृध्दि कायम रहेगी. वहीं विदर्भ में इस दोैरान उष्म लहर की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. इस बीच शिवाजी कृषि महाविद्यालय अमरावती ने कहा है कि अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली का कमाल तापमान सामान्य रहेगा. वर्तमान स्थिति में सभी जगह पिछले सप्ताह से कमाल तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आगे है.
दक्षिण महाराष्ट्र की किनारपेट्टी और लगकर रहने वाले क्षेत्र पर रहने वाली चक्रीय हवाओं की स्थिति अब दूर हुई है. राज्य में फिर सभी ओर मौसम खुला रहेगा. जिससे मौसम में वृध्दि होना शुरु हुआ है. आगामी 5 दिन कमाल तापमान 2 से 3 डिग्री से बढने की संभावना है. पिछले दो दिनों की तुलना में रविवार को विदर्भ के तापमान में किंचित कमी आयी है फिर भी आगामी 5 दिन इस क्षेत्र में उष्म लहर आने की संभावना है. 2 अप्रैल को चंद्रपुर में 43.6 डिग्री और 3 अप्रैल को चंद्रपुर, ब्रम्हपुरी में 43.3 डिग्री सेल्सियस कमाल तापमान की नोंद हुई. यह तापमान देश का उच्चांकी तापमान रहा हेै. कल रविवार को अकोला में राज्य का सबसे गर्म 42.1 डिग्री सेल्सियस कमाल तापमान की नोंद हुई है. विदर्भ के साथ साथ मराठवाडा और मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगह तापमान का पारा तेजी से बढ रहा है. मराठवाडा के परभणी और नांदेड क्षेत्र में 41 डिग्री सेल्सियस तक तापमान का पारा पहुंचा है. मध्य महाराष्ट्र में सोलापुर और जलगांव में तापमान 40 डिग्री से आगे है. पुणे, कोल्हापुर, सांगली, सातारा आदि क्षेत्र में कमाल तापमान 39 डिग्री के आसपास है. कोकण विभाग में मुंबई परिसर, रत्नागिरी समेत सभी जगह किमान तापमान का पारा औसत के आसपास है.

Related Articles

Back to top button