तापमान 43 डिग्री पर, कल से लुढकेगा पारा
अगले दो-तीन दिन बेमौसम बारिश होने की संभावना

अमरावती/दि.3 – इस समय मौसम बेहद अजीब तरह की आंखमिचौली खेल रहा है. जिसके तहत जहां एक ओर हलका बदरीला वातावरण रहने के चलते बेमौसम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी जमाकर कहर ढा रही है. ऐसे में तेज धूप, गर्मी व उमस की वजह से लोगबाग अच्छे-खासे हैराण हो चले है. आज अमरावती शहर सहित जिले में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सीअस दर्ज किया गया. जो कल की तुलना में थोडा अधिक रहा. जिसकी वजह से आज धूप की तपीश थोडी अधिक रही.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज से अगले दो-तीन दिन बदरिला वातावरण रहने के साथ ही बेमौसम बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते अगले दोन-तीन दिनों के दौरान भीषण गर्मी से थोडी राहत मिल सकती है. वहीं इसके बाद तापमान में एक बार फिर इजाफा होगा और मई माह में गर्मी के मौसम का उच्चतम स्तर दिखाई देगा.
* अकोला सबसे हॉट, बुरी तरह तप रहा विदर्भ
विगत कुछ दिनों से अमरावती का पडोसी जिला अकोला लगातार राज्य का सबसे गर्म शहर बना हुआ है. जहां पर गत रोज 44.9 डिग्री सेल्सीअस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा यवतमाल में 42.6, चंद्रपुर में 42.4, वाशिम में 42.2, बुलढाणा में 41.6, वर्धा में 40.5, ब्रह्मपुरी में 39.8, नागपुर में 39.4, गढचिरोली में 39, गोंदिया में 36 व भंडारा में 36 डिग्री सेल्सअस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.