* 3 से 5 डिग्री की वृद्धि
अमरावती/दि.2- 3 और 4 मर्ई अर्थात बुधवार- गुरुवार को भी अमरावती, अकोला, गोंदिया, गढ़चिरोली जिलों में कुछ स्थानों पर तथा बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल, वर्धा, भंडारा, चंद्रपुर में अनेक स्थानों पर हल्की मध्यम बरसात की संभावना है. किन्तु शुक्रवार 5 मई से अमरावती संभाग में पारा चढ़ना शुरु हो जाएगा. यह अनुमान शिवाजी कृषि कॉलेज के मौसम तज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त किया है. हालांकि 5 और 6 मई को भी विदर्भ में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना कायम है.
प्रा. बंड ने बताया कि पश्चिम विदर्भ से लगकर तमिलनाडु तक कम दबाव की द्रोणीय स्थिति और खंडित हवाएं कायम है. पश्चिम विक्षोभ हरियाणा पर 3 से 7 कि.मी. ऊंचाई पर चक्राकार हवाओं के स्वरुप में है. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ दक्षिणी पाकिस्तान पर चक्राकार हवा के रुप में है. वायव्य राजस्थान में चक्राकार हवाएं बह रही है.