अमरावतीमुख्य समाचार

अगले पांच दिनों तक स्थिर रहेगा तापमान

ग्रीष्म लहर का नहीं रहेगा असर

अमरावती/दि.11– इस समय पश्चिम विदर्भ से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक 900 मीटर की उंचाई पर कम दबाववाली द्रोणिय स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते विदर्भ क्षेत्र में आंशिक तौर पर बदरीला मौसम है. साथ ही बंगाल की खाडी में चक्रावाती हवाएं बह रही है. ऐसे में विदर्भ क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान की स्थिति पूरी तरह से स्थिर रहेगी और कहीं पर भी तेज गर्मी का असर नहीं देखा जायेगा. साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान विदर्भ क्षेत्र में कहीं पर भी बारिश होने की संभावना भी नहीं है. इस आशय की जानकारी स्थानीय मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, फिलहाल गर्मी का असर व स्तर कम नहीं होनेवाला. अत: दोपहर के वक्त धूप में बाहर निकलते समय स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से तमाम ऐहतियात बरते जाये.

Related Articles

Back to top button