होली से पहले ही पारा 40 डिग्री के पार
विदर्भ में 41.1 डिग्री के साथ अकोला सबसे गर्म

अमरावती /दि. 13– मार्च माह के दूसरे सप्ताह में ही भीषण गर्मी पडने लगी है और तापमान 40 डिग्री सेल्सीअस के पार जा चुका है. इसमें भी गत रोज विदर्भ क्षेत्र के अकोला में सर्वाधिक 41.3 डिग्री सेल्सीअस तापमाप दर्ज किया गया है. साथ ही अमरावती सहित विदर्भ के अन्य कई शहरों में तापमान में 40 डिग्री सेल्सीअस के स्तर को पार कर लिया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, होली से पहले ही तापमान में आए इस उछाल के चलते इस बार विदर्भवासियों को गर्मी के मौसम दौरान तेज तपीश व भीषण गर्मी का सामना करना पडेगा, ऐसा अनुमान है. इस वर्ष गर्मी के सीजन दौरान तापमान पहली बार 40 डिग्री सेल्सीअस के उपर गया है. जिसके चलते गर्मी की तीव्रता लगातार बढ रही है, ऐसा मौसम विभाग के निरीक्षण में कहा गया है. साथ ही अगले कुछ दिनों के दौरान धूप व गर्मी की तीव्रता ऐसे ही कायम रहने की संभावना भी व्यक्त की गई है.
* प्रमुख शहरों का तापमान
अकोला 41.3
चंद्रपुर 40.6
ब्रह्मपुरी 40.4
नागपुर 40.2
अमरावती 40.1
वर्धा 40.0
यवतमाल 40.0
वाशिम 39.8
बुलढाणा 38.2
गढचिरोली 39.0
गोंदिया 38.2
भंडारा 38.0
* कल व परसों रह सकती है ग्रीष्म लहर
मौसम विभाग के नागपुर केंद्र द्वारा दी गई चेतावनी के मुताबिक विदर्भ क्षेत्र के कुछ शहरों में ग्रीष्म लहर आने की संभावना है. जिसमें से अकोला शहर में 14 व 15 मार्च को भीषण गर्मी पड सकती है. जिसकी वजह से तापमान के और भी अधिक बढने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा नागरिकों से आवश्यक सतर्कता बरतने, भरपूर पानी पिने तथा धूप में जाना टालने का आवाहन किया गया है.