* गणेशोत्सव 2022
अमरावती/दि.29 – 1986 में पूर्व विधायक संजय बंड द्बारा स्थापित रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल में इस बार भव्य नक्शीकाम का सुंदर मंदिर प्रस्तुत किया जा रहा है. यह जानकारी आज दोपहर पत्रकार परिषद में मंडल के पदाधिकारियों ने दी. अध्यक्ष भूषण फरतोडे, स्वागताध्यक्ष धनंजय बंड, अरुण पडोले, मनोज भोजने, पियुष गावंडे, निहार लकडे, मंगेश राउत, उदय देशमुख, ओम राउत, विजय कडू, मनीष जगताप, राहुल इंगोले, स्वराज देशमुख, विपुल टेकाडे आदि उपस्थित थे.
* 60 फीट लंबा-चौडा मंदिर
मंडल ने बताया कि, इस बार गणेश भक्तों के लिए लेझर शो रहेगा, जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष्य क्रांतिकारियों के बलिदान से खासोआम को अवगत कराया जाएगा. झांकी के बारे में बताया गया कि, 60 फीट लंबा-चौडा भव्य मंदिर होगा. जिसमें गर्भगृह 30 बाय 30 फीट होगा. मंदिर का नक्शीकाम और आकर्षक रोशनाई रहेगी. भव्य आनंद मेला भी वहां रहेगा. जिसमें झूले, खेल और खाने-पिने के स्टॉल रहेंगे.
* भव्य विसर्जन शोभा यात्रा
मंडल की तरफ से बताया गया कि, इस बार विसर्जन शोभा यात्रा बडे अंदाज में गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी. विशेष आकर्षण रामराज्य ढोल-ताशा और ध्वज पथक होगा. साथ में ताल वादक, डीजे, लेझिम पथक और विभिन्न महापुरुषों के पूतले, पोस्टर भी रहेंगे. गणेशोत्सव को सफल बनाने प्रवीण अडसपुरे, नितीन कदम, शेखर जोशी, अश्विन भेंडे, श्रीपाद भगत, मोहित जवंजाल, रोहण पाटील, भूषण जोशी, तुषार जगताप, तेजस साखरकर, मंगेश फरतोडे और सभी प्रयासरत है.