अमरावती

मनपा में रिक्त पदों पर अस्थायी तौर पर की गई नियुक्तियां

‘चार अनार, बारह बीमार’ जैसी स्थिति हुई थी निर्माण

अमरावती/दि.11-महानगरपालिका के मुख्य लेखापरीक्षक, सहायक आयुक्त व क्लास वन के दो उपअभियंता ऐसे चार पदों को अस्थाई पदभार सप्ताह भर के बाद तीन अभियंताओं को सौंपा गया. इसमें भाजीबाजार जोन के सहायक आयुक्त व उपअभियंता पद की जिम्मेदारी सहायक अभियंता विवेक देशमुख को दी गई. तथा दस्तुरनगर जोन के उपअभियंता पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सहायक अभियंता नितिन बोबडे को सौंपी गई. तथा लेखापरीक्षण विभाग के उपलेखापाल गुलशन मिराणी को मुख्य लेखापरीक्षक इस प्र्रतिनियुक्ति के पद का अतिरिक्त कामकाज सौंपा गया. मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने 9 अगस्त को इस संबंध में आदेश निकाले है. 31 जुलाई से चार पदों का कामकाज किसी को भी सौंपा नही जाने से यह चार पद अधिकारियों की प्रतीक्षा में थे. इस संबंध में मंगलवार को मनपा आयुक्त देवीदास पवार से पूछताछ करने पर आदेश निकालेंगे, ऐसा जबाब उन्होंने दिया. लेकिन हकीकत में एक अनार सौ बीमार की तर्ज पर इन पदों के लिए चार अनार, बारह बीमार ऐसे स्थिति निर्माण होने से ऑर्डर को ब्रेक लगा था. प्रतिनियुक्ति के अधिकारी रहने वाले मुख्य लेखापरिक्षक राम चव्हाण, भाजीबाजार जोन के सहायक आयुक्त तथा उपअभियंता तौसिफ काजी, दस्तुरनगर जोन के उपअभियंता भास्कर तिरपुडे यह तीनों अधिकारी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए. इसलिए 1 अगस्त से उन चार पदों का अस्थायी पदभार अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को देना अपेक्षित था. लेकिन मनपा में अस्थायी पदभार साल-डेढ साल का ही नहीं तो 10-15 वर्षों का भी रह सकता है. इसलिए कईयों ने इन चार पदों के लिए फिल्डींग लगाई थी. पद एक और इच्छुक अनेक ऐसी स्थिति निर्माण होने से आयुक्त को आदेश के लिए 9 अगस्त का मुहूर्त निकालना पडा.

Related Articles

Back to top button