अमरावती

जिले के सरकारी अस्पतालों में अस्थायी डॉक्टरों की होगी पदभर्ती

सीएस के कक्ष में हुए साक्षात्कार

30 इच्छुक हुए सहभागी
अमरावती/दि.19- जिले के सरकारी अस्पतालोें में डॉक्टरों के कई पद रिक्त है. जिसके कारण कई बार अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को असुविधा का सामना करना पड रहा है. जिले के स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों के कारण अन्य डॉक्टरों पर बढते बोझ को देखते हुए जल्द ही 22 अस्थायी डॉक्टर जिले के स्वास्थ्य सेवा में शामिल होंगे. गुरुवार को जिला शल्य चिकित्सक के कक्ष में इन अस्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए सीधे साक्षात्कार लिए गए. इस समय 30 इच्छुक डॉक्टरों ने सहभागिता दर्शायी थी. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के कई पद रिक्त रहने से मरीजों को असुविधा होने के साथ-साथ अन्य डॉक्टरों पर काम का तनाव बढ रहा है. ऐसी स्थिति में जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा अस्थायी डॉक्टरों की मांग सरकार से की गई थी. इस मांग के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत जिला व तहसीलस्तर प र 22 अस्थायी डॉक्टरों के पद भरने मंजूरी दी गई है. इसके तहत जिन 30 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे उन उम्मीदवारों के साक्षात्कार गुरुवार को सीएस के कक्ष में हुए.
यह पद भरे जाएंगे
न्यूरोलॉजिस्ट 1, नेप्रोलॉजिस्ट 1, स्त्रीरोग विशेषज्ञ 1, एनेस्थेसिस्ट 8, फिजिशियन 1, रेडिओलॉजिस्ट 1, सर्जन 1, ईएनटी सर्जन 1, मेडिकल ऑफिसर 1 ऐसे कुल 22 अस्थायी डॉक्टरों के पद भरे जाएंगे.

Related Articles

Back to top button