अमरावतीमहाराष्ट्र

अस्थायी बिजली कर्मियों ने कामबंद की दी चेतावनी

मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.25-महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से मीटर रीडिंग व बिल वितरण का काम किया जाता है. यह काम ठेका पद्धति पर किया रहा है. इन ठेका कर्मियों द्वारा की गई मांगे महावितरण ने पूरी नहीं करने से एमएसईडीसीएल मीटर रीडर कंत्राटी कामगार संगठन ने 1 फरवरी से काम बंद की चेतावनी दी है.
सरकार ने प्रीपेड मीटर लगाने का काम हाथ में लेने से आने वाले समय में कामगारों पर बेरोजगारी की नौबत आएगी. इसलिए उम्र की 60 वर्ष आयु तक रोजगार की गारंटी व अन्य मांगों को लेकर शीत अधिवेशन में ऊर्जा सचिव ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर समस्या पर हल निकालने संबंधी आश्वस्त किया था. लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लेने से संगठन के वरिष्ठों को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्शाते हुए काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी.

Back to top button