अमरावतीमुख्य समाचार

जल व्यवस्थापन कार्यालय के अस्थायी कर्मियों को श्रम कानून के अनुसार मिलें लाभ

जिलाधीश को सौंपा विविध मांगों का ज्ञापन

अमरावती/दि. ९- महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण जल व्यवस्थापन कार्यालय में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों को श्रम कानून के अनुसार व न्यूनतम वेतन के अनुसार बैंक के माध्यम से वेतन व अन्य लाभ मिलें, इस मुख्य मांग सहित अन्य विविध मांगों को लेकर अस्थायी कर्मचारियों ने बुधवार को जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि, मजीप्रा जल व्यवस्थापन विभाग अंतर्गत अमरावती जलापूर्ति योजना पर पिछले ८ से ९ वर्षों से अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम रहे है. किंतु इन कर्मचारियों को केवल ५ से ६ हजार रुपए वेतन मिल रहा है. जबकि यह कर्मचारी ८ से १० घंटे काम करते है. उन्हें कोई अवकाश अथवा साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता. कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें श्रम कानून के अनुसार न्याय दिलाएं. कुछ ठेकेदारों द्वारा इन कर्मचारियों को हटाए जाने का डर भी निर्माण हुआ है. इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए, यह अनुरोध कार्यकारी अभियंता के माध्यम से जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में किया है. इस समय विशाल मेहरे, निलेश वरघट, साजिद रशीद, चेतन शिरकरे, राजेश इंगले, आशीक शाह बब्बू शाह, प्रतीक तायडे, सूरज इंगले, अलंकार रामटेके सहित कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

यह है मांगे
* श्रम कानून १९४७ नुसार न्यूनतम वेतन दें
* वेतन बैंक के माध्यम से हो
* सप्ताह में एक दिन साप्ताहिक अवकाश
* वेतन से पीएफ नियमनुसार कटौती करें
* ईएसआईसी योजना के माध्यम से वैद्यकिय लाभ मिलें, आदि मांगों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button