अमरावती

15 दिनों में नया टेंडर निकालकर अस्थायी महिला कर्मियों को मिलेगा मानधन

कुलगुरु ने दिया आश्वासन

  • प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से कुलगुरु को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – विद्यापीठ में कार्यरत महिलाओं को न्युनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन नहीं दिया जा रहा था. प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से विद्यापीठ में कार्यरत महिला सफाई कर्मियों को अल्प वेतन में ही काम करना पड रहा था. जिसे लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से आज कुलगुरु को फिर से निवेदन दिया गया. इस दौरान कुलगुरु ने आने वाले 15 दिनों में नया टेंडर निकालकर महिला सफाई कर्मियों का वेतन बढाकर देने का आश्वासन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि बीते अनेक वर्षों से अमरावती विद्यापीठ में सफाई कर्मचारी कार्यरत है. इनमें महिला कर्मचारियों का भी समावेश है. लेकिन इन सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत मेहनताना नहीं मिल रहा है. जिसकी शिकायतें कर्मचारियों ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के पास दर्ज कराई. जिसके बाद प्रहार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विद्यापीठ के अधिकारियों से चर्चा की, लेकिन उन्हें टालमटोल जवाब दिये गए. नये ठेके के लिए कोई भी प्रोसेस नहीं की गई. इस विषय को लेकर राज्यमंत्री बच्चू कडू के साथ दो बार मिटींग भी हुई. जिसमें 8 दिनों में नया टेंडर निकालने की जानकारी अधिकारियों ने दी थी, लेकिन फिर भी नया टेंडर के लिए कोई प्रोसेस नहीं किया गया. जिसके बाद आज फिर से प्रहारियों ने विद्यापीठ के कुलगुरु को निवेदन देकर सफाई कर्मियों को मेहनताना बढाकर देने की मांग की. जिसपर कुलगुरु ने 15 दिनों में नया टेंडर निकालकर न्यूनतम वेतन के तहत सफाई कर्मियों को मेहनताना बढाकर देने का आश्वासन दिया. इस समय प्रहार के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, शहर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटील, श्याम इंगले आदि प्रहार कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button