अमरावतीमुख्य समाचार

हार्ट सर्जरी के लिए दस बच्चे सावंगी रवाना

इर्विन में डॉ. मोरे ने दी विदाई

अमरावती/दि. 19– दिल की बीमारी से ग्रस्त 0 से 18 वर्ष आयुसीमा के 10 बच्चों को सर्जरी के लिए सावंगी मेघे अस्पताल भेजा गया. उनकी गाडी को अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रीति मोरे ने हरी झंडी दिखाई. इस समय निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप हेडाउ, आरबीएसके पर्यवेक्षक नीलेश पुनसे और अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
* 30 बच्चों के दिल में छेद
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष आयुसीमा के बच्चों की विभिन्न बीमारियों का समय पर निदान कर आवश्यक सर्जरी की जाती है. दिल की बीमारी वाले 94 बच्चों का हाल ही में जिला अस्पताल में टू-डी इको किया गया. जिससे 30 बच्चों केे हृदय में छेद का निदान डॉक्टर्स ने किया. इन बच्चों पर तत्काल शल्यक्रिया का अस्पताल प्रशासन ने लिया. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले के मार्गदर्शन में पहले चरण में 10 बच्चों को नि:शुल्क शल्यक्रिया के लिए सावंगी मेघे अस्पताल भेजा गया.

Related Articles

Back to top button