मजीप्रा कार्यालय के सामने दस दिनों से अनशन शुरु
प्रहार का समर्थन, कल मजीप्रा अभियंता से बैठक
अमरावती/दि. 22– महाराष्ट्र जीवन प्राधीकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी रमण पाटिल ने कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु किया है. 12 दिन बितने के बावजूद संबंधित कर्मचारी ने कोई पहल नहीं की है. गुरुवार को प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके सहित अन्य पदाधिकारियों ने अनशनकर्ता पाटिल से भेंट की. साथ ही इस अवसर पर प्रहार की तरफ से अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर चर्चा की गई. इस अवसर पर चर्चा के दौरान शनिवार 23 दिसंबर को कार्यालय में बैठक आयोजित किए जाने की जानकारी संबंधित अधिकारी ने दी.
महाराष्ट्र जीवन प्राधीकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी रमण पाटिल ने अपनी न्यायोचित मांग के लिए 11 दिसंबर से मजीप्रा कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु किया है. लेकिन 12 दिन बितने के बावजूद प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है. प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने अनशन स्थल पर भेंट देकर अनशनकर्ता रमण पाटिल को अपना समर्थन दिया. साथ ही संपूर्ण जानकारी ली. इस अवसर पर प्रहार की तरफ से अधीक्षक अभियंता से भेंट की गई और उनसे चर्चा की गई. चर्चा के बाद शनिवार 23 दिसंबर को कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है, ऐसा संबंधित अधिकारी ने कहा. इस बैठक में प्रहार के पदाधिकारी व अनशनकर्ता रमण पाटिल उपस्थित रहेंगे. पाटिल की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो प्रहार स्टाइल में आंदोलन करने की चेतावनी बंटी रामटेके ने मजीप्रा प्रशासन को दी है. इस अवसर पर रावसाहब गोंडाने, कुणाल खंडारे समेत रमण पाटिल उपस्थित थे.