अमरावतीमुख्य समाचार

दस दिवसीय गणेश महायज्ञ का हुआ भव्य-दिव्य समापन

पूर्णाहूति यज्ञ में उमडी भाविकों की भीड

* माउली सरकार के हाथों यज्ञ में दी गई पूर्णाहूति
* अब जल्द शुरू होगा चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर का निर्माण
अमरावती/दि.9- स्थानीय भातकुली डीपी रोड पर व्यास ले-आउट के निकट चिंतामणी नगर में श्री चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर विगत 31 अगस्त से श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ का आयोजन चल रहा था. जिसका आज अनंत चतुर्दशी के पर्व पर भव्य-दिव्य तरीके से बडे विधि-विधान के साथ समापन किया गया. इस अवसर पर आयोजीत महायज्ञ पूर्णाहूति में श्री रूख्मिणी पीठाधिश्वर जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज (माउली सरकार) के हाथों यज्ञ में पूर्णाहूति अर्पित की गई और उनकी देखरेख में ही इस दस दिवसीय महायज्ञ का पूरे विधि-विधानपूर्वक समापन किया गया. इस समय अमरावती शहर व जिले सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रध्दालुजन इस महायज्ञ की पूर्णाहूति तथा आरती व पूजन में शामिल होने हेतु उपस्थित हुए थे.
बता दें कि, व्यास ले-आउट के पास ही स्थित श्री चिंतामणी नगर में श्री चिंतामणी विनायक गणेश का भव्य मंदिर बनाया जाना है. जिसका निर्माण शुरू करने से पहले मंदिर के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर गणेशोत्सव पर्व के दौरान दस दिवसीय श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ का आयोजन किया गया. अनंत श्री विभूषित जगतगुरू श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज (समर्थ माउली सरकार) की संकल्पना व प्रेरणा से इस मंदिर के निर्माण स्थल पर यह यज्ञ आयोजीत किया गया था. जिसके तहत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ विगत 7 सितंबर को संत सम्मेलन व संत दर्शन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से 12 तपस्वी संत-महात्मा उपस्थित हु ए थे. वहीं इस आयोजन के दौरान दैनिक धार्मिक अनुष्ठानों को पूर्ण कराते हुए आज अनंत चतुर्दशी के पर्व पर 9 सितंबर को इस दस दिवसीय महायज्ञ का पूरे विधि-विधान के साथ समापन किया गया. इस समय श्री समर्थ माउली सरकार के हाथों इस महायज्ञ में पूर्णाहूति प्रदान की गई. इस अवसर पर आयोजन के मुख्य यजमान किशोर गोयनका व परिवार सहित सभी दैनिक यजमान तथा श्री चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ आयोजन समिति के संरक्षक व पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, कार्याध्यक्ष विजय झटाले के साथ ही प्रवीण सिकची, विजय खंडेलवाल (भाईजी), नितीन चांडक, आनंद पारा, नितीन कदम, निखिल देशमुख, अप्पासाहेब देशमुख, मुकेश पवार, संतोष जवारकर, संतोष परांजपे, समीर पाटील, सिद्धनाथ कश्यप, उमेश जव्हेरी, पायल बारब्दे, अरुण बारब्दे, विजय हाते, भूषण देशमुख, पिंटू अवघड़, शुभांगी हाते, सुरशराव देशमुख, अनूप सिकची सहित अनेकोें धर्मशील नागरिक एवं धार्मिक संगठनोें के पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button