अमरावती

दस दिवसीय भेड, बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

महाबैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्था का उपक्रम

अमरावती/दि.25 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार व्दारा संचालित महाबैंक ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्था अमरावती व्दारा 22 फरवरी से दस दिवसीय भेड, बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन बैंक ऑफ महराष्ट्र के उपअंचल प्रबंधक गिरसावले के हस्ते किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में महाबैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्था संचालक निखिल भस्मे, उमेद के अंकुश वानखडे उस्थित थे.
अनिल गिरसावलेे ने अपने उद्घाटन भाषण में स्वयं रोजगार के माध्यम से रोजगार निर्मिती किस प्रकार की जाए और बैंक से व्यापार के लिए कर्ज कैसे प्राप्त करे इस विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया. वहीं संस्था संचालक निखिल भस्मे ने उद्योगों का महत्व जानकर स्वयं रोजगार की ओर प्रशिक्षणार्थी आगे बढे ऐसा अवाहन किया. कार्यक्रम का संचालन दीपक माहुरे ने किया व आभार अनिता तरारे माना. शिविर को सफल बनाने के लिए धनंजय पांडे, रुपाली मुद्गल, गजेंद्र बोबडे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button