जिले की दस प.स. पर आज से व जि.प. पर 21 मार्च से प्रशासक
जि.प. में सीईओ तथा पं.स. में बीडीओ संभालेंगे जवाबदारी
अमरावती/ दि.14 – जि.प. व पं.स. का कार्यकाल समाप्त होने पर चुनाव आयोग व्दारा चुनाव करवाने में असमर्थता दर्शायी जाने के पश्चात जिप व पंचायत समितियों का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात दोनो ही महत्वपूर्ण कार्यालयों का कामकाज संभालने हेतु राज्य सरकार व्दारा प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है. जिसमें जिले की दस पंचायत समितियों पर आज से प्रशासक की नियुक्ति की गई. पंचायत समितियों कारभार बीडिओ संभालेंगे उसी प्रकार जिला परिषद में 21 मार्च से प्रशासक की नियुक्ति की जाएगी. यहां जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हाथों में जिप की बागडोर होगी.
स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में ओबीसी आरक्षण सर्वोच्च न्यायालय व्दारा राज्य सरकार पर समय पर इम्पेरिकल डाटा न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किए जाने पर निकाय चुनाव में आरक्षण नकार दिया गया. जिससे राज्य में पेच निर्माण हुआ है इसी पार्श्वभूमि पर राज्य की मनपा, नपा, जिप, पस के चुनाव आगे बढा दिए गए है. जिला परिषद का कार्यकाल 20 मार्च को समाप्त हो रहा है जिसमें 21 मार्च से प्रशासक की नियुक्ति की जाएगी. उसी प्रकार पंचायत समिति का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है जिसमें आज से पंचायत समितियों की बागडोर बीडिओ तथा 21 मार्च से जिला परिषद की बागडोर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा संभालेेंगे तथा जिले की 10 पंचायत समितियों पर बीडिओ की नियुक्ति कर दी गई है.
पं.स. निहाय प्रशासकों की नियुक्ति
अमरावती पंचायत समिति – बीडिओ राजेंद्र देशमुख
चांदूर बाजार – संजय काले
अचलपुर – डॉ. एस.पी. सावडे
चिखलदरा – जयंत बाबरे
अंजनगांव सुर्जी – विनोद खेलकर
दर्यापुर – बालासाहब रायबोले
नांदगांव खं. – सतीश खानंदे
भातकुली – प्रफुल्ल बोरखडे
मोर्शी – पवार