अमरावती

दस विशेष रेलगाडियों का कार्यकाल बढाया

विशेष शुल्क भरकर करते आयेगा आरक्षण

  • यात्रियों की असुविधा होगी दूर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – यात्रियों की अतिरिक्त भीड कम करने के लिए रेलवे ने संशोधित संरचना व विशेष शुल्क समेत ग्रीष्मकालीन विशेष गाडियों की अविध बढाने का निर्णय लिया है. उसमें 10 महत्वपूर्ण गाडियों का समावेश है.
इससे यात्रियों की असुविधा दूर होने मदत मिलेगी. किंतु सभी गाडियों का आरक्षण विशेष शुल्क के साथ होगा. रेलवे व्दारा दी गई मुदत वृध्दि के अनुसार पुणे-गोरखपुर यह विशेष गाडी 1, 3, 5, 8, 10, 12 व 15 जून और गोरखपुर-पुणे गाडी 3, 5, 7, 10, 12, 14 व 17 जून इस तरह 7 फेरियां लगाएगी. 01331 पुणे-दानापुर गाडी 4, 7, 11 व 14 जून इस तरह चार फेरियां तथा 01332 दानापुर-पुणे अति जलद गाडी 5, 8, 12 व 15 जून इस तरह चार फेरियां करेगी. 01333 नंबर की पुणे-दरभंगा विशेष गाडी 3, 10 जून इस तरह दो फेरियां तथा 01334 दरभंगा-पुणे विशेष गाडी यह 5 व 12 जून इस तरह दो फेरियां करेगी. पुणे-भागलपुर गाडी 6 व 13 जून को दौडेगी तथा 01336 भागलपुर-पुणे विशेष गाडी 8 व 15 जून इस तरह दो फेरियां करेगी. 01355 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-छपरा विशेष गाडी 5 व 12 जून तथा वापसी के सफर में 01366 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष अति जलद गाडी 7 व 14 जून को दौडेगी. एलटीटी-गोरखपुर विशेष गाडी 1, 8 व 15 जून तथा गोरखपुर-एलटीटी गाडी 3, 10 व 17 जून को दौडेगी. 01359 मुंबई-गोरखपुर विशेष गाडी 2, 4, 6, 7, 9, 11, 13 व 14 जून को दौडेगी. इस तरह कुल सात फेरियां करेगी. यह गाडी वापसी के सफर में गोरखपुर से 4, 6, 8, 9, 11, 13, 15 व 16 जून को छुटेगी. मुंबई-दानापुर विशेष गाडी की फेरियां भी बढाई गई है. इसमें 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-दानापुर गाडी 3 व 10 जून तथा 01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गाडी 4 व 11 जून को दौडेगी. 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा 1, 8, 15 जून तथा 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गाडी 3, 10 व 17 जून इस तारीख को चलाई जाएगी.

Back to top button