अमरावती/दि.8 – कम पटसंख्या वाली शालाओं की सूची शासन द्वारा तैयार की गई है. कोरोना की स्थिति सुधरने के पश्चात इन शालाओं के विद्यार्थियों का नजदीकी शालाओं में समायोजन किया जाएगा. दुसरी ओर वर्तमान में राज्य में लगभग 1300 शिक्षक नए अतिरिक्त होंगे. जिसमें उनके समायोजन का बडा आहवान शिक्षक विभाग के सामने रहेगा.
राज्य में 10 से 12 कम पटसंख्या की साढे सतरा हजार शालाएं है. जिसमें 10 से कम पटसंख्या वाली 4 हजार शालाओं का समावेश है. 20 से कम वाली साढे तेरा हजार शाला है. इन शालाओं में 29 हजार शिक्षक कार्यरत है. शासन द्वारा बनाए गए नए कानून के अनुसार शालाओं के लगभग 10 हजार शिक्षक अतिरिक्त ठहराए जाएगें. विशेषत: इसके पूर्व राज्य के 24 जिलो में 1300 शिक्षक अतिरिक्त है. जिनका अभी तक समायोजन नहीं किया गया है. कोरोना की पार्श्वभूमि पर 1 से 8 तक की शालाएं बंद है. नए सत्र में शालाएं शुरु किए जाने के पश्चात शिक्षकों के समायोजन का बडा प्रश्न निर्माण होगा. शिक्षक भर्ती भी प्रलंबित होने के संकेत दिखायी दे रहे है.