अमरावती/ दि.17 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के शेगांव-रहाटगांव रोड, ज्ञानेश्वर ले-आउट, मालू इंटरनेशनल स्कूल के पीछे एक युवती संतोष हिरकणे के घर किराये से रहती थी. मकान मालकी व उसकी पत्नी ने किरायेदार युवती से विवाद कर घर खाली करने को कहा. जब बचा आधा सामान ले जाने युवती आयी, तो आरोपी मकान मालिक ने युवती के कपडे फाडे और बकाया सामान भी नहीं ले जाने दिया.
संतोष हिरकणे व एक महिला यह दोनों दफा 354, 323, 504, 34 के तहत नामजद किये गए मकान मालिक के नाम हैं. युवती ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह पिछले 4 माह पहले 3 हजार रुपए प्रति माह किराये से किराये के मकान में रहती है. मकान मालिक उसे घर खाली करने का कह रहे थे. 15 मार्च को दोपहर 4 बजे घरमालिक और उसकी पत्नी ने रुम खाली करने का कहते हुए गालियां देकर विवाद किया. इसपर युवती ने उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी. उसके बाद रुम से आधा सामान ले गई. कल 16 मार्च को बकाया सामान व बर्तन ले जाने के लिए एक सहयोगी महिला के साथ वह रुम पर गई. इस समय घर मालिक ने कमरे में रखा सामान ले जाने से मना किया. इतना ही नहीं तो युवती का सलवारशुट फाडकर छेडखानी की. मकान मालकिन ने गालियां देकर सामान नहीं दिया. इसपर पुलिस ने मकान मालिक व उसकी पत्नी के खिलाफ दफा 323, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की.