अमरावती

छत्री तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु फिर निविदा

मौजूदा ठेकेदार काम करने का इच्छूक नहीं

* काम को लेकर मनपा प्रशासन ने भी जताई नाराजी
अमरावती/दि.8 स्थानीय महानगरपालिका का महत्वाकांक्षी प्रकल्प रहनेवाले छत्री तालाब के विकास व सौंदर्यीकरण संबंधी कामों की दुबारा निविदा जारी की जायेगी. मौजूदा ठेकेदार द्वारा समाधानकारक काम नहीं किये जाने के चलते मनपा प्रशासन ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जताई है. वहीं दूसरी ओर मौजूदा ठेकेदार भी आगे काम करने के लिए इच्छूक नहीं है. ऐसे में शेष पडे कामों के लिए 2 करोड रूपयों की निविदा जारी की जायेगी.
बता दें कि, छत्री तालाब के विकास व सौेंदर्यीकरण के काम की कुल लागत 8 करोड 66 लाख रूपये है. जिसके लिए 15 दिसंबर 2018 को वर्क ऑर्डर जारी की गई थी. जिसमें से 6 करोड 50 लाख रूपये के काम अब तक पूरे हो चुके है. वस्तुत: 11 सितंबर 2019 को इस प्रकल्प का काम पूरा हो जाना चाहिए था. किंतु बीच में ही कोविड संक्रमण की महामारी का दौर शुरू हो गया. जिसके चलते इस प्रकल्प को दो बार समयावृध्दि दी गई. इस प्रकल्प में पाथ-वे, घाट, स्वच्छता गृह, फुड कोर्ट, टिकट घर, गाजीबो, कंपाउंड वॉल, प्रवेश द्वार, ओपन जीम, किटस् प्ले एरिया, हार्टिकल्चर व सुरक्षा कक्ष जैसे कामों का समावेश है. जिसमें से स्वच्छता गृह, फुड कोर्ट, पाथ-वे, पार्किंग व घाट इन मुख्य कामों सहित कुछ अन्य छोटे-मोटे काम पूर्ण हो चुके है. इन कामों पर कुल मंजूर निधी में से 6 करोड 50 लाख रूपये खर्च हुए है और 2 करोड रूपये की लागतवाले काम अब भी होना बाकी है. किंतु इस काम का ठेका रहनेवाला ठेकेदार अब इन कामोें को करने का इच्छूक नहीं है. ऐसे में मनपा द्वारा शेष कामों के लिए नया ठेकेदार नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है और जल्द ही इन कामों की निविदा भी जारी की जायेगी.

Related Articles

Back to top button