अमरावती

टैक्स असेसमेंट के टेंडर धारकों की बारिकी से पडताल

कोलब्रो ग्रुप व ऑरनेट टेक्नॉलॉजी यह 2 एजेंसिया इच्छूक

* कोलब्रो के खिलाफ प्राप्त शिकायत की जांच शुरु
अमरावती/दि.5– अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र की सभी प्रॉपटीज का नये सिरे से टैक्स असेसमेंट करने के लिए मनपा द्बारा टेंडर प्रक्रिया की गई. 3 बार किये गये इस टेंडरिंग में केवल 2 ही कंपनियां यह काम करने के लिए आगे आयी. जिससे तीसरी बार बुलाये गये टेंडर प्रक्रिया पर आगे की कार्रवाई शुरु है. जो 2 कंपनियां यह काम करने सामने आयी है. उनमें एक कोलब्रो ग्रुप व दुसरी ऑरनेट टेक्नॉलॉजी प्रा.लि. है. इन दोनों में से किसी एक को टैक्स असेसमेंट का ठेका देने का नियोजन मनपा द्बारा किया जा रहा था, लेकिन इनमें से कोलब्रो ग्रुप पर कई नगर परिषदों में काम अधूरा छोडने को लेकर कार्रवाई हुई होने की जानकारी व संबंधित कंपनी पर शेंदूरजना घाट, चांदूर रेल्वे व वरुड नगर पालिका में ब्लैक लिस्टेट की कार्रवाई की गई है. इसलिए संबंधित कंपनी के खिलाफ मनपा में शिकायत दाखिल करायी गई. जिसके बाद मनपा प्रशासन ने संबंधित दोनों कंपनियों के दस्तावेज खंगालना शुरु किया है.
महानगरपालिका की आय बढाने के लिए शहर का टैक्स असेसमेंट जरुरी है. इसलिए मनपा प्रशासन द्बारा झोन निहाय टैक्स असेसमेंट के टेंडर जारी किये. इससे पहले भी असेसमेंट की प्रक्रिया मनपा प्रशासन द्बारा शुरु की गई थी. लेकिन वह अधूरी ही रही. अब फिर एक बार मनपा प्रशासन टैक्स असेसमेंट को लेकर हरकत में आया. लेकिन पहले तो मनपा के टेंडर प्रक्रिया को ठेकेदारों ने प्रतिसाद ही नहीं दिया. संबंधित टेंडर 2 बार रिकॉल किये गये. अंतिम प्रक्रिया में भी 2 ही ठेकेदार सामने आये. उसमें से भी एक पर गंभीर आरोप लगाये गये है. जिससे अब यह ठेका क्या आरनेट कंपनी को दिया जाता है. या फिर फिर से टेंडर निकालने की सर्कस मनपा को करनी पडेगी, यह देखना है.

Related Articles

Back to top button