अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट की अनेक सडकों के टेंडर जारी

करोडों रुपए की लागत

* कंपनी को करनी होगी 5 वर्ष तक देखभाल भी
अमरावती/दि.31- मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल के प्रयासों से दुर्गम भागों और गांवों को जोडनेवाली सडकों के नवनिर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना में जारी हुए हैं. 87 करोड की लागत से अनेक सडकें बनने जा रही है. जिनके टेंडर में सडक निर्माण के साथ ही अगले 5 वर्षो तक उसके रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी कंपनी पर रहेगी, यह शर्त जोडी गई है. मेलघाट में सडकें और साधन नहीं होने से नाना प्रकार की समस्याएं विकराल होती है. विधायक पटेल सडक साधन उपलब्ध करवाने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं पर भी ध्यान केंद्रीत कर रखा है.
* इन सडकों का होगा काम
पटेल व्दारा मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना चरण पहला में मंजूर सडकों में चौराकुंड से चोपान से कोकमार 14 किमी, कारंजखेडा हतरु से सेमाडोह 13 किमी, कारंजखेडा हतरु से सेमाडोह 16 किमी, मखाला से माडीझडक 24.43 किमी, जाडिदा से खांदूखेडा 10.65 किमी, हतरु से माविदा 6.45 किमी सडक की मरम्मत अथवा सुधार के काम शामिल है. इसकी कुल लागत 42 करोड 85 लाख है. मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना चरण 2 में मंजूर सडकों में वातोंडा रोड 3.22 किमी, शिरजगांव बंड-आखतवाडा जैनपुर रोड 4.83 किमी, जगन्नाथपुर से कृष्णनाथपुर 3.5 किमी, चमक, सुरवाडा, कुष्ठा 3.33 किमी, अचलपुर से शापुर, वडगांव, फत्तेपुर 5.5 किमी, टिमटाला से टिमटाला रेलवे स्टेशन, कोहला से साखरा रोड, तोंगलाबाद से मोथा रोड 19.5 किमी. दाबिदा खारिज से पाठपुर, बीबामल रोड 9.5 किमी, निंभोरा-बोरगांव, चातुर, सायक- हरताला, चिंचोली से आष्टी, निंभोरा पिद्री 3.66 किमी रोड बनने जा रही है. उसकी 5 वर्षो तक देखभाल भी होगी. इन कामों की लागत 4.47 करोड है.

Related Articles

Back to top button