अमरावती

कपास खरीदी केंद्रों की निविदाएं खोली जाएगी १९ नवंबर को

२२ जिनिंग फैक्ट्री संचालकों ने दाखिल किए टेंडर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – कॉटन फेडरेशन (Cotton federation) द्वारा कपास खरीदी केंद्रो के लिए जिनिंग प्रेसिंग फैक्ट्री से निविदा आंमत्रित की गई है. गुरुवार को अंतिम दिन तक अमरावती, वरुड, मोर्शी, दर्यापुर इन चार खरीदी केंद्रो के लिए २२ जिनिंग फैक्ट्री के संचालकों ने निविदाएं दाखिल की. जिसमें १९ नवंबर को यह निविदाएं खोली जाएगी.
जिले में कपास की फसल तैयार है. किसान अपनी कपास की फसल बेंचने के लिए सरकारी केंद्रो के शुरु होने का इंतजार कर रहे है. किंतु केंद्र खुलने में हो रही देरी से किसानों को परेशानी हो रही है. इस बार दीपावली से पहले सरकारी केंद्र खोले जाने की उम्मीद किसानों को थी. किंतु अब यह केंद्र शुरु होने में १५ दिन का और समय लगेगा. फेडरेशन के स्थानीय कार्यालय में निविदाएं जमा हो चुकी है. गुरुवार को निविदा जमा करने का अंतिम दिन था. जबकि निविदा जमा होने के पश्चात ३ बजे निविदा खोलने का समय तय किया गया था. लेकिन अचानक वरिष्ठों के आदेश पर अब १९ नवंबर को खोली जाएगी निविदा.

Back to top button