अमरावतीमुख्य समाचार

कस्बे गव्हाण में तेंदूए ने किया बंदर का शिकार

कस्बे गव्हाण में तेंदूए ने किया बंदर का शिकार

* दो दिन पूर्व दो ग्रामीणों पर किया था हमला
अंजनगांव सुर्जी/दि.20 – आज सुबह समिपस्थ कस्बे गव्हाण खेत परिसर में एक मादा तेंदूएं व उसके दो शावकों ने मिलकर एक बंदर का शिकार करते हुए उसे जान से मार डाला. इस घटना का पता चलते ही परिसर में अच्छी खासी सनसनी व्याप्त हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का दल गांव के सरपंच शशिकांत मंगले के साथ घटनास्थल पर पहुंंचा. जहां पर वयस्क तेंदूएं सहित 2 शावकों के फूट प्रिंट यानि पदचिन्ह देखे गए.
बता दें कि, दो दिन पूर्व 18 जून को ही चिंचोली शिंगणे गांव में तेंदूएं ने दो लोगों पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया था. वहीं अब दो दिन बाद तेंदूएं द्बारा एक बंदर का शिकार किया गया है. जिसके चलते इस पूरे परिसर में तेंदूएं को लेकर अच्छी खासी दहशत देखी जा रही है.

Back to top button