चिरोडी में तेंदूए ने किया दो बकरियों का शिकार
ग्रामपंचायत की ओर से वनपरिक्षेत्राधिकारी को सौंपा पत्र

चांदूर रेलवे/ दि.15 – तहसील के चिरोडी गांव में तेंदूए ने दो बकरियों का शिकार कर लिया. उस तेंदूए का स्थायी हल निकाले, ऐसी मांग को लेकर चिरोडी ग्रामपंचायत की ओर से स्थानीय वनपरिक्षेत्राधिकारी भानुदास पवार को मंगलवार के दिन एक पत्र सौंपा गया.
चिरोडी गांव में लगातार तीन दिनों से तेंदूआ गांव में आकर पालतू प्राणियों पर हमला कर रहा है. चिरोडी निवासी मुरली चंदू राठोड और पुंजीलाल जगलाल जाधव की बकरियों पर हमला कर दो बकरियों का शिकार कर लिया. दोनों ही गांववासियों को मुआवजा दिया जाए, इसी तरह तेंदूए का स्थायी हल निकाले, ऐसा सौंपे गए पत्र में उपसरपंच संदीप कुमरे ने उल्लेख किया है.
गांव में दवंडी व्दारा सूचित किया
चिरोडी गांव में तेंदूए का उचित बंदोबस्त करने के लिए पत्र मिलने के बाद कर्मचारियों को सूचित किया गया है. गांववासियों में जनजागृति करने के लिए गांव में दवंडी दी गई है. रात के समय छोटे बच्चे बाहर न जाए और बडे लोगों को रात के समय जरुरी काम हो तो ही समूह के रुप में जाना चाहिए.
– भानुदास पवार, वनपरिक्षेत्राधिकारी