अमरावती/दि.15 – समीपस्थ चांदूर बाजार तहसील के ब्राह्मणवाडा थडी में कल शुक्रवार 14 अप्रैल की रात 10 बजे के आसपास 2 समूदाय आपस में भिड गए. जिनके बीच शाब्दिक विवाद होना शुरु हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों ओर के लोगों को शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक ब्राह्मणवाडा में शुक्रवार की शाम 6 बजे भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त रैली निकाली गई थी. इस रैली के वार्ड क्रं. 1 स्थित धार्मिक स्थल के पास पहुंचने पर वहां उपस्थित लोगों ने रैली में शामिल लोगों से बैंडबाजा नहीं बजाने और शोर नहीं करने का निवेदन किया. लेकिन रैली में शामिल लोगों द्बारा इस निवेदन को अनसुना कर दिए जाने के चलते दोनों पक्षों के बीच अच्छा खासा विवाद होने लगा. इस समय स्थिति को नियंत्रित करने के बाद पुलिस दल वहां से चला गया. लेकिन रात 10 बजे यह रैली वापसी की यात्रा करते समय एक बार फिर उसी धार्मिक स्थल के सामने आयी और इस समय भी डीजे बज रहा था. जिसकी वजह से एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच गर्मागर्मी होनी शुुरु हो गई. चूंकि इस समय मौके पर पुलिस कुमक मौजूद नहीं थी. ऐसे में यह विवाद करीब आधे घंटे तक चलता रहा. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस एक बार फिर मौके पर पहुंची और भिड को तीतर-बितर करने के साथ ही स्थिति पर काबू पाया गया. पश्चात देर रात रैली में शामिल कुछ महिलाएं पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने हेतु एकट्ठा हुई थी. परंतु इस मामले में देर रात गए कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.