कठोरा गांव में बोर्ड चोरी होने से तनाव
अमरावती/दि.20 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कठोरा बु. गांव के बेनाम चौक पर लगे पंचशील नगर व बुद्ध विहार के बोर्ड को किसी अज्ञात व्यक्ति द्बारा चुरा लिए जाने की घटना सामने आते ही आज सुबह से गांव में काफी तनावपूर्ण स्थिति रही. जिसकी जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस ने दल-बल सहित मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और संतप्त भीड को समझा-बुझाकर शांत किया.
जानकारी के मुताबिक कठोरा गांव के बेनाम चौक पर पंचशील नगर का बोर्ड लगा हुआ था. जिस पर बौद्ध विहार की ओर जाने के रास्ते का दिशादर्शक निशान और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का चित्र बनाया हुआ था. बीती रात कोई अज्ञात व्यक्ति इस पूरे बोर्ड को ही चुराकर ले गया. यह बात आज सुबह समझ में आते ही परिसर में रहने वाली बौद्ध एवं आंबेडकरी समाज में रोष व संताप की लहर फैल गई तथा देखते ही देखते जिस स्थान पर बोर्ड लगा हुआ था, वहां पर संतप्त लोगों की भीड इकठ्ठा होना शुरु हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे व नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रवीण काले, दल-बल सहित कठोरा बु. गांव पहुंचे. जहां पर पुलिस अधिकारियों ने संतप्त लोगों की भीड को समझा-बुझाकर शांत करने के साथ ही मामले की जांच शुरु की. वहीं समाचार लिखे जाने तक उसी स्थान पर उसी तरह का नया बोर्ड लगाने का काम भी शुरु कर दिया गया था.