अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चांदूर बाजार में युवती के अश्लील वीडियो से तनाव

अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ की जा रही थी ब्लैकमेलिंग

* बजरंग दल के युवाओं ने दो युवकों के साथ कॉलेज में घुसकर की मारपीट
* चांदूर बाजार पुलिस ने तुरंत संभाला मामला, 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
चांदूर बाजार/दि.2- चांदूर बाजार शहर के एक महाविद्यालय में पढने वाली युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बनाते हुए वीडियो को वायरल करने और फिर उस युवती को अपने साथ भी अनैतिक संबंध रखने हेतु ब्लैकमेलिंग किये जाने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर इस बात का पता चलते हुए बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों ने युवती के कॉलेज में जाकर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने वाले और उसे ब्लैकमेल करने वाले दो युवकों की जमकर धुनाई की. जिससे वातावरण काफी हद तक तनावपूर्ण हो गया था. इसकी जानकारी मिलते ही चांदूर बाजार पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया तथा पीडित युवती की शिकायत के आधार पर 5 युवकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में युवती सहित बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर चांदूर बाजार तहसील कार्यालय के सामने पुलिस स्टेशन से कुछ ही मीटर की दूरी पर सेंट्रल बैंक के उपर एक व्यक्ति अपने मकान का कमरा प्रेमी जोडों हेतु किराये पर उपलब्ध कराता है. जहां पर एक युवक ने 20 वर्षीय पीडिता को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ले जाते हुए उसके साथ आपत्तिजनक संबंध बनाये थे और उसका अपने मोबाइल के जरिए अश्लील वीडियो भी निकाला था. उस युवक ने यह वीडियो अपने कुछ दोस्तों को भी दिखाया था और उन्हें शेयर भी किया था. जिसके बाद उस युवक के दोस्तों में से एक युवक ने पीडिता से इस बारे में बातचीत करते हुए अपने साथ भी संबंध रखने हेतु दबाव बनाना शुरु किया. उसे एक तरह से ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि, वह उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा. इससे त्रस्त होकर उस युवती ने बजरंग दल के पदाधिकारियों को फोन करते हुए अपनी आपबीती सुनाई इसके बाद बजरंग दल के 50 से 60 पदाधिकारियों ने आज दोपहर 12.30 बजे के आसपास उक्त युवती के कॉलेज पहुंचकर दोनों युवकों को पकडा और उनके साथ जमकर मारपीट की. इसकी जानकारी मिलते ही चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन के थानेदार सूरज बोंडे ने तुरंत ही कॉलेज परिसर में पुलिस बंदोबस्त लगाया तथा युवती व बजरंग दल के पदाधिकारियों की शिकायत पर 5 युवकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. इस घटना को लेकर चांदूर बाजार शहर में अच्छा खासा तनाव व्याप्त हो गया था.

Back to top button