अमरावतीमहाराष्ट्र

बच्चू कडू के पोस्टर फाडने से तणाव

आरोपी पर कार्रवाई करने की प्रहार कार्यकर्ताओं की मांग

शिरजगांव कसबा /दि. 23– चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा से बहिरम मार्ग के स्टैंड पर पूर्व विधायक बच्चू कडू के समर्थनार्थ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर मंगलवार मध्यरात्रि के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने ब्लेड मारकर फाड दिए. जिससे तनाव निर्माण हो गया था.
कुछ दिन पूर्व अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण तायडे के पोस्टर किसी ने बहिरम यात्रा में फाड दिए थे. इस कारण परिसर के दोनों दलो के कार्यकर्ताओं में संभ्रम और रोष निर्माण हो गया था. पुलिस प्रशासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए यह करतूत करनेवाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे. नागरिकों द्वारा भी कडी कार्रवाई की मांग की जा रही थी. पश्चात अब मंगलवार की रात किसी शरारती तत्व ने बच्चू कडू के पोस्टर शिरजगांव कसबा से बहिरम मार्ग पर लगे फाड दिए. जिससे फिर तनाव निर्माण हो गया. सर्फापुर तथा अन्य गांव के असंख्य बच्चू कडू समर्थक कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाडने की इस घटना को लेकर तीव्र रोष व्यक्त किया है. शिरजगांव के थानेदार गजानन शिंदे को लिखित रुप से शिकायत देकर संबंधित के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है. इस अवसर पर प्रहार संगठना के प्रवीण घुलक्षे, सचिन ढोबले, सुरेश गणेशकर, मंगेश चौधरी, प्रवीण खुजे, अविनाश तायडे, आतिशभाई, ताराचंद घुलक्षे, संजय झिंगरे, अक्षय गुर्जर, मोबीनभाई, रणजीत ठाकुर, अविनाश बदुकले सहित अन्य कार्यकर्ताओं का समावेश था.

 

Back to top button