अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इंस्टाग्राम की पोस्ट से अचलपुर में तनाव

300 से 400 लोगों का हुजूम पहुंचा थाने पर

* पुलिस ने पूछताछ हेतू नाबालिग को लिया कब्जे में
अचलपुर /दि. 18- इस समय समूचे राज्य में विशालगढ किला परिसर में किए गए अतिक्रमण को हटाने के चलते दो समुदाय के बीच तनाववाली स्थिति चल रही है. इसी दौरान कुछ लोग सोशल मीडिया साईडस् पर ऐसी पोस्ट कर रहे है, जिससे वातावरण और भी अधिक भडक रहा है. कुछ ऐसा ही मामला आज अचलपुर परिसर में भी सामने आया. जहां 17 वर्षीय नाबालिग युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट से आहत होकर 300 से 400 लोगों का हुजूम अचलपुर पुलिस थाने पर इकठ्ठा हो गया तथा पोस्ट करनेवाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अचलपुर परिसर में ही रहनेवाले 17 वर्षीय युवक ने आज विशालगढ किले के संदर्भ में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी. जिस पर नजर पडते ही समुदाय विशेष से वास्ता रखनेवाले लोगों में रोष की लहर व्याप्त हो गई. तथा देखते ही देखते संतप्त लोगों की भीड अचलपुर पुलिस थाने पर जमा होने लगी. जहां पर सभी लोगों ने उक्त आपत्तीजनक पोस्ट को डालनेवाले युवक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग उठाई. तनाव बढता देख पुलिस ने अचलपुर में ही रहनेवाले उक्त नाबालिक युवक को तुरंत ही जांच व पूछताछ के लिए अपने कब्जे में लिया. तथा उसे अपनी इंस्टा पोस्ट डिलीट करने हेतु कहा गया. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर अचलपुर परिसर में कुछ हद तक तनाव व्याप्त था.

Related Articles

Back to top button